Hindi, asked by preetkaursimran190, 8 months ago


मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करे।
कच्ची मिट्टी की मूर्ति।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करे।

कच्ची मिट्टी की मूर्ति।​

कच्ची मिट्टी की मूर्ति समान ऐसा कोई मुहावरा नहीं होता।

लेकिन कच्ची मिट्टी की मूर्ति के समान इन पंक्तियों का भावार्थ है, मनुष्य जब जन्म लेता है, तो वह कच्ची मिट्टी की मूर्ति के समान होता है, जो अपने समाज और अपने आसपास के अनुसार ही ढलता चला जाता है, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह कच्ची मिट्टी की मूर्ति को किसी भी आकार, आकृति व रंग-रूप में ढाला जा सकता है, उसी तरह मनुष्य भी अपनी सामाजिक परिस्थितियों के अनुसार ढलता चला जाता है।

मिट्टी से संबंधित दो मुहावरे इस प्रकार है...

मिट्टी का माधो = मूर्ख होना।

वाक्य प्रयोग = राजू एकदम मिट्टी के माधो के समान है, उसे कुछ नही आता।

मिट्टी के मोल = बेहद सस्ता होना।

वाक्य प्रयोग = सुंदरलाल को व्यापार में ऐसा घाटा हुआ कि उसकी दुकान मिट्टी के मोल बिक गयी।

मिट्टी मे मिल जाना = नष्ट हो जाना, खत्म हो जाना।

वाक्य प्रयोग = कोरोना के कारण परीक्षायें रद्द होने से छात्रों की सारी मेहनत मिट्टी मे मिल रही है।

Similar questions