Hindi, asked by vineetababina, 1 month ago

.मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करें 1. गर्क होना 2.पासा उल्टा पढ़ना​

Answers

Answered by shashi1979bala
5

नष्ट करना

रमेश के कारोबार में पैसा लगाकर मैने तो अपना बेड़ा गर्क कर लिया।

स्थिति उलट जाना

जमीन का केस हमारे हक में जा रहा था लेकिन तभी दूसरी पार्टी ने वसीयत पेश कर पासा पलट दिया।

Answered by Rakhi2121
5

Answer:

  • मुहावरा – बेड़ा गर्क करना

मुहावरा – बेड़ा गर्क करना मुहावरे का हिंदी में अर्थ – नष्ट करना

बेड़ा गर्क करना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग-

  1. रमेश के कारोबार में पैसा लगाकर मैने तो अपना बेड़ा गर्क कर लिया।
  2. मेरे छोटे भाई ने मेरे स्कूल के प्रोजेक्ट का बेड़ा गर्क कर दिया ।
  3. कल रात आई तेज बारिश ने तो मेरे खेत का बेड़ा गर्क कर दिया।
  4. तुमने मेरा बेड़ा गर्क कर दिया है। अब मैं तुम्हारे साथ काम नहीं कर सकता।

  • मुहावरा – पासा पलटना

मुहावरा – पासा पलटना मुहावरे का हिंदी में अर्थ – स्थिति उलट जाना

पासा पलटना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग-

  1. जमीन का केस हमारे हक में जा रहा था लेकिन तभी दूसरी पार्टी ने वसीयत पेश कर पासा पलट दिया
  2. हमारे स्कूल में उत्कर्ष साइकिल रेस में हमेशा प्रथम आता था लेकिन इस साल नए लड़के ने प्रथम आकर पासा ही पलट दिया
  3. पहले तो लग रहा था कि विरोधियों का पलड़ा भारी है लेकिन सरपंच जी के आने के बाद पासा पलट गया और हमारी जीत हुई।
  4. क्या करें पासा ही पलट गया। सोचा कुछ था हो कुछ गया।

Explanation:

Hope it will help you.

Similar questions