Hindi, asked by mohdsahban4358, 8 months ago

मुहावरे का अर्थ तथा वाक्य 1.गीदड़ भभकी

Answers

Answered by sanjay047
2

Explanation:

Correct Answer : झूठमूठ डराना

Explanation : गीदड़ भभकी मुहावरे का अर्थ झूठमूठ डराना होता है। गीदड़ भभकी मुहावरे का वाक्य प्रयोग – हम सब तुम्हारी असलियत जानते हैं इसलिए तुम्हारी गीदड़ भभकीयों से डरने वाले नहीं। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।

Similar questions