Hindi, asked by purohitvet, 3 months ago

मुहावरों का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
(1) प्राण न्योछावर करना
(2) सच्चा हीरा होना
(3) हवा को चूमना​

Answers

Answered by Anonymous
16

Explanation:

प्राण निछावर करना मतलब कि बहुत ही मेहनत करना प्रगति अपने पढ़ाई में इतना प्राण निछावर कर दी की क्लास में उसके बहुत ही अच्छा नंबर है

सच्चा हीरा होना मतलब बहुत ही ईमानदार होना भोला होना राजू बहुत ही ईमानदार लड़का है सच्चा हीरा है

हवा को चुना मतलब ऊंची ऊंची बातें करना लेकिन कुछ ना कर पाना राजू झूठी बातें करता है लेकिन कुछ कर नहीं पाता

Answered by bhatiamona
10

मुहावरों का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए ।

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं|

(1) प्राण न्योछावर करना : बलिदान करना

प्रयोग : भारत देश के वीर सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए |

(2) सच्चा हीरा होना : ईमानदार होना

प्रयोग : मोहन ने ईमानदारी का ईमान लेकर पूरे गाँव का नाम रोशन कर दिया |

(3) हवा को चूमना​ : आसमान की ऊचाईयो में उड़ना।

प्रयोग : मोहन आज अपने मेहमत से हवा को चूम रहा है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12730894

Meaning of Sans rokna muhavare

Similar questions