Hindi, asked by kalpanalalwani574, 18 days ago

मुहावरों का प्रयोग कर एक स्वरचित अनुच्छेद अथवा कहानी लिखिए जिसमें लगभग २० मुहावरों का उचित स्थान पर प्रयोग किया गया हो​

Answers

Answered by anilkumar9380
2

Answer:

तुम खून पसीना एक करो

मैं गिरगिट सा रंग बदलता हूँ,

काम जरा तुम नेक करो।

गद्दारों की खाट खड़ी जो करनी है,

चने दांतों तले चबवाएँगे

शत्रु छाती सांप भी लौटेगा,

उनके रेतों के महल गिराएंगे।

तुम आम नहीं, नाक के बाल हुए,

गीदड़ भभकी कहाँ डराएगी

तिल को ताड़ बनाना छोड़ो,

वरना खुशी, नौ दो ग्यारह हो जाएगी।

चींटी के देखो पर हैं निकले,

हैं चूहे बिल्ली का बैर नहीं

दांत उनके अब होंगे खट्टे,

रह पानी मे करते मगर से बैर नहीं।

Similar questions