Hindi, asked by athankaro, 1 month ago

मुहावरे की परिभाषा लिखते हुये एक मुहावरे लिखिये।​

Answers

Answered by jagadishSingh
10

Answer:

मुहावरे

जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है. तो उसे मुहावरा कहते हैं अथवा जब कोई शब्द समूह या पद या वाक्यांश निरंतर अभ्यास के कारण सामान्य अर्थ न देकर विशेष अर्थ व्यक्त करने लगे तो उसे मुहावरा कहते हैं.

मुहावरे रूप की दृष्टि से पदबंध जैसे होते हैं किंतु उनमें और साधारण पदबंध में बहुत अंतर होता है. मुहावरे लगातार प्रयोग के कारण अपने शब्दार्थ को छोड़कर विशेष अर्थ में रूढ हो जाते हैं. इनके प्रयोग से भाषा में एक विशेष प्रकार का चमत्कार पैदा हो जाता हैं. मुहावरे के प्रयोग से भाषा जीवंत तथा प्रभावशाली हो जाती है. इनके प्रयोग से भाषा में रोचकता, रंजकता, प्रवाह और लालित्य गुण आता है. घन भावों को व्यक्त करने में इनसे बहुत सहायता मिलती है. इनके प्रयोग से भाषा की अभिव्यंजना शक्ति दुगुनी हो जाती है.

मुहावरा – अक्ल पर पत्थर पड़ना

अर्थ – बुद्धि से काम न लेना

मुहावरा – अगर मगर करना

अर्थ – बहाना बनाना, टालमटोल करना

मुहावरा – अंग अंग ढीला होना

अर्थ – बहुत थक जाना

मुहावरा – अंगारे उगलना

अर्थ – अत्यधिक क्रोधित होना

मुहावरा – अंक में भरना/ अंग लगाना

अर्थ – गले लगाना/आलिंगन करना

मुहावरा – अंगारे उगलना

अर्थ – बहुत गर्मी पड़ना

मुहावरा – अंगूठा दिखाना

अर्थ – कार्य करने से साफ मना करना

मुहावरा – अंत पाना

अर्थ – भेद जानना

अर्थ – बुद्धि गाना होना

मुहावरा – अपना सा मुंह लेकर रह जाना

मुहावरा – अंतर बनानाअर्थ –

अर्थ – परलोक बनाना

मुहावरा – अंत बिगड़ना

अर्थ – परलोक बिगड़ना

मुहावरा – अंधे की लकड़ी

अर्थ – एक मात्र सहारा

मुहावरा – अंधेरे घर का चिराग

अर्थ – इकलौता पुत्र

मुहावरा – अक्ल चरने जाना

अर्थ – बुद्धि गाना होना

मुहावरा – अपना उल्लू सीधा करना

अर्थ – अपना मतलब निकालना

मुहावरा – अपनी खिचड़ी अलग पकाना

अर्थ – साथ मिलकर ना रहना

मुहावरा – अपने मुंह मियां मिट्ठू पकाना

अर्थ – अपनी प्रशंसा स्वयं करना

मुहावरा – अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना

अर्थ – अपनी हानि स्वयं कर

मुहावरा – अक्ल का दुश्मन

अर्थ – मूर्ख, नासमझ

मुहावरा – आंखें चुराना

अर्थ – अनदेखा करना

मुहावरा – आंखें बिछाना

अर्थ – बहुत आदर सम्मान करना

मुहावरा – अच्छे दिन आना

अर्थ – भाग्य खुल जाना

Similar questions