मुहावरे की उत्पत्ति व महत्व को रेखाकित कीकीजिए
Answers
मुहावरे की उत्पत्ति व महत्व :-
मुहावरा' शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है- अभ्यास। मुहावरा अतिसंक्षिप्त रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। जबकि 'लोकोक्तियों' को 'कहावतों' के नाम से भी जाना जाता है।
- भाषा की सुंदर रचना हेतु मुहावरों एवं लोकोक्तियों का प्रयोग आवश्यक माना जाता है। ये दोनों भाषा को सजीव, प्रवाहपूर्ण एवं आकर्षक बनाने में सहायक होते हैं।
उदाहरण:-
१.अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना - (स्वयं अपनी प्रशंसा करना )
अच्छे आदमियों को अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना शोभा नहीं देता।
२.अक्ल का चरने जाना - (समझ का अभाव होना) -
इतना भी समझ नहीं सकते, क्या अक्ल चरने गई ह ै?
३.अपने पैरों पर खड़ा होना - (स्वालंबी होना) -
युवकों को अपने पैरों पर खड़े होने पर ही विवाह करना चाहिए।
४.अक्ल का दुश्मन - (मूर्ख) -
आजकल तुम अक्ल के दुश्मन हो गए हो।
५.अपना उल्लू सीधा करना -(मतलब निकालना) -
आजकल के नेता अपना अपना उल्लू सीधा करने के लिए ही लोगों को भड़काते हैं।
_______________________
I hope it will help you.....