Hindi, asked by kdraika188, 1 year ago

मुहावरे का वाक्य बनाएं :
अपना अपना मोर्चा संभाल।
आसमान से जमीन पर गिरना।
खुल कर बातें करना।
चंपत हो जाना।
जी जान से जूट जाना।
तितर बितर होना।
तूती बोलना।
तू तू मैं मैं होना।
दिल पसीजना।
नमक मिर्च लगा।
पांव पसारना।
पांव पखारना।
बदन में आग लगना।
बातें बनाना।
भनक तक ना लगना।
मुऀह न खोलना।
सिर आंखों पर बिठाना।
कान खड़े होना।
मौज उड़ाना।
रंग चढ़ना।

Answers

Answered by shishir303
32

निम्नलिखित मुहावरों के वाक्य प्रयोग क्रमानुसार इस प्रकार है....

(1)  अपना-अपना मोर्चा संभाला — सीमापार दुश्मन देश की तरफ से अचानक हुई गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई के लिये सैनिकों ने तुरंत अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया।

(2)  आसमान से जमीन पर गिरना — सुबह-सुबह शेयर मार्केट बड़े ऊंचे अंकों पर खुला, शाम तक सारे शेयर धड़ाम से आसमान से जमीन पर आ गिरे

(3)  खुल कर बाते करना — दोनों मित्र बड़े समय मिले थे इसलिए उन्होंने खुलकर बातें कीं

(4)  चंपत हो जाना — कल बस में सफर करते समय मेरी आंख क्या लग गई की बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति मेरा बैग लेकर चंपत हो गया

(5)  जी जान से जुट जाना — परीक्षा नजदीक आने वाली है अब हमें उसकी तैयारी में जी जान से जुट जाना चाहिये।

(6)  तितर-बितर होना — पुलिस ने जब भीड़ पर लाठीचार्ज किया तो सारी भीड़ तितर-बितर हो गई

(7)  तूती बोलना — कबड्डी के खेल में विश्व में भारत की तूती बोलती है।

(8)  तू-तू मै-मैं होना — अपने अपने बच्चों के झगड़े के लेकर उन दोनों महिलाओं में काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही।

(9)  दिल पसीजना — उस व्यक्ति की दयनीय हालत देख कर मेरा दिल पसीज गया और मैं स्वयं को उसकी मदद करने न रोक सका।

(10)  नमक-मिर्च लगाना — सविता बड़ी चालाक लड़की है वह हर बात को नमक-मिर्च लगा कर बताती है।

(11)  पांव पसारना — शिक्षक महोदय कक्षा में आए और आराम से पांव पसार कर बैठ गए।

(12)  पांव पखारना — सुदामा जब श्रीकृष्ण से मिलने उनके महल गये तो श्रीकृष्ण ने उनके पांव पखारे

(13)  बदन में आग लगना — सास की जली-कटी बातें सुनकर बहू के तन-बदन में आग लग गयी

(14)  बातें बनाना — ज्यादा बातें न बनाओं काम की बात बोलो।

(15) भनक न लगना — भारतीय सेना रातों-रात सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक कर आई और पाकिस्तान को कानों-कान भनक तक न लगी।

(16)  मुँह न खोलना — भारतीय पायलट अभिनंदन को जब पाकिस्तान में पकड़ लिया गया, तो पाकिस्तानी सेना लाक कोशिश की पर अभिनंदन मुँह न खोला

(17) सिर आँखों पर बिठाना — राहुल अपने माँ-बाप की इकलौती संतान थी, इसलिये वो उसे सिर आँखों पर बिठाते थे।

(18) कान खड़े होना — सीमा पार दुश्मन देश की हलचल देखकर तुरंत तुरंत अपने सैनिकों के कान खड़े हो गये।

(19) मौज उड़ाना — उसके पिता बहुत सारी दौलत छोड़कर मरे थे, अब वो इन पैसों पर मौज उड़ा रहा है।

(20) रंग चढ़ना — एअर स्ट्राइक के बाद जिसे देखो उस पर देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ था।

Answered by vishajain821
4

Answer:

this is the correct answer

Attachments:
Similar questions