Hindi, asked by khushigawai67, 4 months ago

मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
1. नाकों चने चबाना
2. लक्ष्मी की कृपादृष्टि होना
3. कलेजा धड़कना
4. नींद हराम होना
5. खून का घूंट पीकर रह जाना​

Answers

Answered by XItzBrainlyAlcoholX
15

1.नाकों चने चबाना

अर्थ=बहुत परेशान करना

वाक्य प्रयोग=‌‌‌कृष्ण जी ने कंस के हर एक राक्षस को मारकर कंस को नाकों चने चबा दिए ।

2.लक्ष्मी की कृपादृष्टि होना

अर्थ=धन की सम्पन्ता होना

□वाक्य प्रयोग=शर्मा जी पर तो लक्ष्मी की कृपादृष्टि है।

3.कलेजा धड़कना

□अर्थ=अशक्तता

□वाक्य प्रयोग=हमारा तो उस कलमुँहे इंजन को देखते ही कलेजा धड़कने लगता है।

4.नींद हराम होना

□अर्थ=चिंता की स्थिति जिसमे नींद बिलकुल न आए या बहुत कम आए।

□वाक्य प्रयोग=कर्ज की चिंता से उसकी नींद हराम हो गई है ।

5.खून का घूंट पीकर रह जाना

□अर्थ=अपना क्रोध प्रकट या दु:ख लक्षित न होने देना।

□वाक्य प्रयोग=हैरी ख़ून का घूँट पीकर रह गया।

Similar questions