Hindi, asked by sharvari70, 1 year ago

मुहावरा का वाक्य मे प्रयोग करो ।

1 . सिर आखो पर रखना
2. मात देना
3. मुँह लटकाना .
don't give rubbish answer please.

Answers

Answered by bhatiamona
39

मुहावरा का वाक्य मे प्रयोग करो ।

मुहावरा स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।

1 . सिर आँखों पर रखना :  आदर पूर्वक

वाक्य : मम्मी जब भी हमारे घर में कोई मेहमान आता है , तब आप उन्हें सिर आँखों में बिठा देते हो |

दुनिया में अच्छे लोगो को तो हर कोई सिर आंखो पर बिठाता है |

2. मात देना : विपक्षी को हराना |

वाक्य : खेल प्रतियोगिता में , लड़कियों की टीम ने , लड़कों को टीम को मात दी |

3. मुँह लटकाना : निराश होना

वाक्य : परीक्षा में असफल होने के बाद , मोहन मुँह लटका कर बैठ गया |

Answered by pandhurangjadhav92
8

Answer:

  1. सिर आँखो पर रखना = अच्छे लोगोको तो हर कोइ सीर आँखो पर बैठाने को तैयार हैं |

2 . मात देना = आपने तो कठोर हृदयता में अपने भाई को भी मात कर दिया है | 3 मुँह लटकाना = पिता जी के डाँटने पर सीमा मुँह लटकाकर बैठ गई।

Similar questions