Hindi, asked by vermajishubh531, 2 months ago

मुहावरे क्या होते हैं​

Answers

Answered by Breezywind
2

QUESTION ⤵️

मुहावरे क्या होते हैं

ANSWER⤵️

जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है. तो उसे मुहावरा कहते हैं अथवा जब कोई शब्द समूह या पद या वाक्यांश निरंतर अभ्यास के कारण सामान्य अर्थ न देकर विशेष अर्थ व्यक्त करने लगे तो उसे मुहावरा कहते हैं.

मुहावरे रूप की दृष्टि से पदबंध जैसे होते हैं किंतु उनमें और साधारण पदबंध में बहुत अंतर होता है. मुहावरे लगातार प्रयोग के कारण अपने शब्दार्थ को छोड़कर विशेष अर्थ में रूढ हो जाते हैं. इनके प्रयोग से भाषा में एक विशेष प्रकार का चमत्कार पैदा हो जाता हैं. मुहावरे के प्रयोग से भाषा जीवंत तथा प्रभावशाली हो जाती है. इनके प्रयोग से भाषा में रोचकता, रंजकता, प्रवाह और लालित्य गुण आता है. घन भावों को व्यक्त करने में इनसे बहुत सहायता मिलती है. इनके प्रयोग से भाषा की अभिव्यंजना शक्ति दुगुनी हो जाती है.

HOPE IT HELPS

Answered by Suryasoni281
2

Answer:

वह शब्द जो आम वाक्यौं से अलग होते हैं परंतु उनका समान होता है उन्हें मुहावरे कहते हैं

Similar questions