मोहल्ले में बढ़ती चोरियों की शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र
Answers
Answer:
Very Easy
Explanation:
चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र!
सेवा में,
पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘अ-ब-स’
विषय : चोरी की शिकायत
महोदय
निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।
अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
भवदीय
‘क’
अ ब स क्षेत्र
दिनांक 21.2.1963
Answer:
प्रेषक :
अमित सेन
34, रवींद्र नगर
कोलकाता
दिनांक : मार्च 13, 2014
सेवा में
थानाध्यक्ष
रवींद्र नगर
कोलकाता
विषय : गश्त बढ़ाने हेतु महोदय
मैं रवींद्र नगर सुधार समिति के अध्यक्ष के नाते आपका ध्यान रोज बढ़ती चोरी और छीनाझपटी की घटनाओं की और दिलाना चाहता हूँ। पिछले एक मास से इस नगर में चोरी की चार वारदातें और छीनाझपटी की अनेक घटनाएँ हो चुकी हैं। प्रशासन की ढिलाई से नगर की जनता परेशान है। अभी तक कोई भी चोर पकड़ा नहीं गया है। आपसे निवेदन है कि इस इलाके में पलिस-कर्मचारियों की संख्या तथा उनकी गश्त बढ़ा दें। इससे भयभीत नागरिकों के मन में विश्वास बढ़ेगा तथा चोरों के कान खड़े होंगे।
आशा है, आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद !
भवदीय
अमित सेन
Explanation:
I hope it helpful
Have a good day