Hindi, asked by jerry1025, 2 months ago

मोहल्ले में बढ़ती गंदगी के कारण वहाॅं के निवासी त्रस्त है । इसी संदर्भ में संजय / संगीता गोयल, शिवनेरी, खासबाग मैदान, कोल्हापुर से स्वास्थ्य अधिकारी, नगर परिषद, कोल्हापुर को शिकायत करते हुए पत्र लिखता/ लिखती है।

​​

Answers

Answered by santbakshsharma32
10

Explanation:

इतना बड़ा पत्र टाइप नही होता है भाई

Answered by simransingh8810
46

Answer:

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

कोल्हापुर नगर परिषद

शिवनेरी, खासबाग मैदान,

विषयः-शिवनेरी, खासबाग मैदान में बढ़ती गंदगी के

महोदय,

मैं आपका ध्यान शिवनेरी, खासबाग मैदान, कोल्हापुर क्षेत्र फैली गंदगी की ओर आकर्षित कराना चाहता हुँ, ताकि इसका समुचित समाधान किया जा सके। रघुबीर नगर के इलाके में जगह-जगह कूडे़ के ढेर जमा है। सडकों और गलियों में गंदगी बिखरी हुई है। इन पर मच्छरों का प्रकोप बढता जा रहा हैै।

इस क्षेत्र में सफाई की कोई नियमित व्यवस्था ही नहीं है। यहाँ सफाई कर्मचारी कई-कई दिन तक नहीं आते और जब आते हैं तो पेड़ के नीचे बैठकर बीडी़ पीते रहते हैं। उनसे कई बार मैंने स्वयं सफाई करने का अनुरोध किया है, पर उनके कान पर जूँ तक नही रेंगती। यहाँ मलेरिया फैलने की पूरी-पूरी संभावना है और स्वास्थ्य विभाग कानों में तेल डाले बैठा है।

आपसे विनम्र प्रर्थना है कि इस क्षेत्र की सफाई की ओर सीघ्र ध्यान दें एवं सफाई की समुचित व्यवस्था करवाएँ। आपके इस कार्य के लिए यहाँ के निवासी आपके कृतज्ञ रहेंगे।

भवदीय

संजय

शिवनेरी, खासबाग मैदान, कोल्हापुर

Similar questions