मोहल्ले में मच्छरों की अधिकता का जिक्र का टीजीटी या प्रतिरोधी औषधि सीट का हेतु अपने पंचायत के सरपंच या अपने नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष को आवेदन पत्र लिखिए
Answers
मोहल्ले में मच्छरों की अधिकता का जिक्र का टीजीटी या प्रतिरोधी औषधि सीट का हेतु अपने पंचायत के सरपंच या अपने नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष को आवेदन पत्र लिखिए
सेवा में ,
मुख्य सरपंच ,
रामनगर पंचायत ,
शिमला जिला |
विषय : मोहल्ले में मच्छरों की अधिकता का जिक्र का टीजीटी या प्रतिरोधी औषधि सीट का हेतु अपने पंचायत के सरपंच या अपने नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष को आवेदन पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम किशोर कुमार है | मैं रामनगर पंचायत का रहने वाला हूँ | हमारे गाँव में मच्छरों की अधिकता बहुत हो गई है | इसके कारण हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | अधिकतर लोग हैजा , मलेरिया , डेंगू जैसे बीमारियाँ के शिकार हो रहे है | मेरा आपसे आवेदन है कि हमारे गाँव में छिड़काव करवाया जाए , ताकी हम सब मच्छरों से छुटकारा पा सके |
आशा करता हूँ , आप इस विषय में विचार करेंगे , इस मुश्किल का समाधान जल्द करेंगे |
धन्यवाद ,
किशोर कुमार ,
रामनगर |