Hindi, asked by Jeena639, 2 months ago

मोहल्ले में सार्वजनिक नल लगाने के संबंध में सबंधित अधिकारी को आवदेन पत्र लिखिए​

Answers

Answered by kalonishreya
1

Explanation:

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे मुहल्ले में लगभग 100 परिवार रहते हैं। कुल 600 के लगभग व्यक्ति हैं। यहाँ केवल सार्वजनिक नल दो ही हैं। पानी भरने के लिए। लम्बी लाइनें लगी रहती हैं। प्रतिदिन लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौच व मार-पीट भी होती रहती है। इस मुहल्ले में लगभग पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं जो कि आर्थिक रूप में पिछड़े हुए हैं। इसलिए वह अपने घरों में नल नहीं लगवा सकते हैं। उनकी दशा शोचनीय है। अतः आपसे प्रार्थना है कि इस मुहल्ले की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कम-से-कम तीन नल और लगवाने की कृपा करें जिससे जनता का सार्वजनिक हित हो और परस्पर लड़ाई-झगड़ा न हो। कभी-कभी पानी भरने के कारण देर हो जाने से लोग काम पर देरी से पहुंच पाते हैं। बच्चे स्कूल देर से पहुँचते हैं। आशा है कि आप यह कम शीघ्रातिशीघ्र करवाने की कृपा करेंगे।

सधन्यवाद ।

भवदीय,

क. ख. ग.

शाहदरा ग्राम पंचायत,

दिल्ली।

दिनांक

Similar questions