Hindi, asked by hannakwtow5uxy, 1 year ago

मोहल्ले/नबर में फैली गंदगी की सूचना देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी के पत्र

Answers

Answered by mchatterjee
10
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,
नगर निगम--नई दिल्ली
५६७३२१

महोदय,

क्या मैं स्वच्छता की स्थितियों पर अपना ध्यान आकर्षित कर सकता हूं, पश्चिम दिल्ली में हालात संतोषजनक नहीं हैं, यह सच है कि इस क्षेत्र के लोग बहुत सचेत नहीं हैं और सड़कों पर सभी तरह की कचरे को फेंक देते हैं, लेकिन फिर सेनेटरी इंस्पेक्टर भी सड़क साफ करने के लिए सफाई कर्मचारियों को प्रभावित किए बिना चले जाते हैं।

मुझे डर है कि इस स्थिति की स्थिति से महामारी हो सकती है।

आपका आभारी,
महेश।
Similar questions