माँ हमसे नाराज होने पर भी डॉट लगाती है, लेकिन फिर भी हमें सबसे अधिक प्यार करती है। क्यों ?
Answers
Answered by
40
❥︎ माँ हमसे नाराज होने पर भी डॉट लगाती है, लेकिन फिर भी हमें सबसे अधिक प्यार करती है। क्यों ?
______________________
❥︎ माँ हमारी जन्मदात्री है, और वह अपने बच्चे को ईश्वर की दी हुई अमुल्य भेंट मानती है। माँ अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। वह अपने बच्चे पर तभी गुस्सा करती है, जब बच्चे ने कोई गलती की होती है; और इसलिए करती हैं, ताकि बच्चा फिर से उस गलती को ना दोहराए। लेकिन माँ अपने बच्चे को पूरे दिल से चाहती है। माँ भी एक भगवान का ही स्वरूप होती है और माँ हमेंशा अपनी ममता बच्चे पर बरसाती रहती है। अतः माँ हमसे नाराज होने पर भी डाँट लगाती है, लेकिन फिर भी हमें सबसे अधिक प्यार करती है।
______________________
______________________
Similar questions