Hindi, asked by nishikumari1703, 20 hours ago

'मोहन भाषण दे सकता है।' वाक्य का वाच्य भेद क्या होगा?

।. कर्तृवाच्य

||. कर्मवाच्य

III. भाववाच्य

IV. कर्तृ और कर्मवाच्य

निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य कर्म वाच्य का है?

1. वह धीरे बोलता है।

II. मुझसे सोया नहीं जाता।

III. प्रसाद के द्वारा यह पुस्तक लिखी गई है |

IV. आपने कविताएँ लिखी थी।

कर्तृवाच्य में-------प्रधानता होती है । रिक्त स्थान हेतु उचित विकल्प चुनें-

1. कर्म की

॥. कर्ता की

III. उपर्युक्त दोनों

IV. कोई नहीं

कर्मवाच्य में क्रिया सदैव------होती है । रिक्त स्थान हेतु उचित विकल्प चुनें-

I. अकर्मक

II. सकर्मक

III. सकर्मक व अकर्मक दोनों

IV. प्रेरणाथर्क

'बच्चे नहीं पढ़ते।' यह वाक्य भाववाच्य में परिवर्तित करने पर क्या बनेगा ?

1. बच्चों से पढ़ा नहीं जायेगा।

II. बच्चों से पढ़ा नहीं जा रहा है।

III. बच्चों से पढ़ा नहीं गया।

IV. बच्चों से पढ़ा नहीं जाता।​

Answers

Answered by aayush379355
5

Answer:

क) i

ख) iii

ग)ii

घ)iii

ङ) iv

Similar questions