Hindi, asked by samadhanmali9516, 11 months ago

मोहन / मोहना जोशी, 5, सुमन स्मृति, डेक्कन जिमखाना, पुणेसेअभ्युदय नगर, अंधेरी, मुंबई मेंअपने
मित्र / सहेली को अपनेदादा जी के‘अमृत महोत्सव’ (७5 वीं वर्षगॉंठ) केउपलक्ष्य में निमंत्रण देनेहेतुपत्र
लिखता / लिखती है।

Answers

Answered by halamadrid
239

■■दादाजी के ‘अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में निमंत्रण देने हेतु पत्र:■■

५,सुमन स्मृति,

डेक्कन जिमखाना,

पुणे।

दिनांक - १० मार्च,२०२०।

प्रिय पुनम,

नमस्ते।

कैसी हो तुम?मैं यहाँ कुशल हूँ।आशा करती हूँ कि तुम भी कुशल होंगी।

मैं यह पत्र तुम्हें मेरे दादाजी के‘अमृत महोत्सव’ यानी ७५ वीं वर्षगॉंठ के उपलक्ष्य में रखे गए कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए लिख रही हूँ।

दरअसल १५ मार्च को हमारे घर पर दादाजी की ७५ वीं वर्षगॉंठ मनाने के लिए कार्यक्रम रखा गया है।इस कार्यक्रम में मेरे खास दोस्त और मेरे परिवार के सदस्य शामिल होनेवाले है।मैं चाहती हूँ कि तुम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनो।

तुम आओगी तो मुझे अच्छा लगेगा।तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारी सहेली,

मोहना जोशी।

Answered by darakhshankhanam92
0

Explanation:

Date : ४ - मार्च - २०२३

१५, अभ्युदय नगर,

२५,सीता मेंशन,

सरदार पटेल रोड,

अंधेरी,

मुंबई।

[email protected]

प्रिय मित्र,

आशा करता कि तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगे । पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आने का निमंत्रण देना चाहता हूँ तुम्हें अपने परिवार के साथ इस दिन जरुर आना है। यह दिन हमारे लिए बहत खुशी का दिन है। मैं चाहता हूँ कि इस दिन मेरे अपने और सभी दोस्त मेरे घर में आए। 2 फरवरी २०२३ का दिन अमृत महोत्सव निश्चित किया गया है तुम्हें जरुर आना है। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

मोहन जोशी,

५, सुमन स्मृति,

डेक्कन जिमखाना,

पुणे ।

[email protected]

Similar questions