Hindi, asked by maheshwarideepak058, 7 months ago

मोहन और धन राम का चरित्र चित्रण कीजिए? kaksha 11 ka Hindi ka prashn​

Answers

Answered by shishir303
1

मोहन और धनराम का चरित्र चित्रण...

‘गलता लोहा’ पाठ में मोहन कहानी का मुख्य पात्र है। वह एक ब्राह्मण जाति का है, गाँव के पुरोहित का बेटा है। वह एक स्कूल में पढ़ता है और उसकी धनराम लोहार नाम के लड़के से दोस्ती है। ऊंची जाति का होने के बावजूद निम्न जाति के धनराम लोहार के साथ जातिगत भेदभाव भूलकर दोस्ती कायम रखता है। वह पढ़ने में अत्यंत मेधावी छात्र है, जो अपने गाँव के स्कूल में सबसे मेधावी छात्र रहा था।

धनराम एक कुशाग्र बुद्धि बालक नही था, वह औसत दर्जे की बुद्धि का बालक था, जो मोहन का सहपाठी था। वो बचपन में मात्र तीसरी कक्षा तक ही अपनी पढ़ाई कर पाया था, और बाद मे लुहार का काम करने लगा।

Similar questions