Hindi, asked by prathikshagowda, 1 month ago

मेहनत:परिश्रम::कोशिश:​

Answers

Answered by ItzPriyanshiSingh
2

Answer:

so what is your questions?

Answered by itsPapaKaHelicopter
1

उत्तर.

मेहनत:

  • इंसान अपने जीवन में कितना आगे जायेगा कितनी सफलता प्राप्त करेगा या करेगा भी या नहीं वह सब उसके श्रम पर Depend होता है, इस दुनिया में जो भी काम होता है, चाहे छोटे से छोटा हो या बड़े से बड़ा हर तरह के काम को करने में परिश्रम लगता है, और परिश्रम दो प्रकार का होता है

वाक्य में प्रयोग:

  • सुरेश अपने मित्र से बहुत ज्यादा मेहनत करवाता है।

परिश्रम:

  • परिश्रम का अर्थ होता है कि जब हम किसी कार्य को शारीरिक व मानसिक रूप से बड़ी सिद्द्त के साथ करते है, तो वह परिश्रम या hard work कहलाता है. यह अक्सर व्यक्ति को सफल बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. परिश्रम के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने जीवन के वर्तमान और भविष्य को उज्जवल बना सकता है.

वाक्य में प्रयोग:

  • राजू अपने परीक्षा के लिए बहुत परिश्रम कर रहा हैं।

कोशिश:

  • कोशिश का अर्थ प्रयास है।

वाक्य में प्रयोग:

  • वह सब बार बार उसको उठाने का कोशिश कर रहे है।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ}

Similar questions