Hindi, asked by aneesh1983, 8 months ago

.
'मेहनत से कमाया एक पैसा भी हराम
में मिली नोटों की गड्डी से कहीं अधिक
मूल्यवान होता है'- अपना दृष्टिकोण
व्यक्त करें।​

Answers

Answered by shishir303
6

'मेहनत से कमाया एक पैसा भी हराम  में मिली नोटों की गड्डी से कहीं अधिक  मूल्यवान होता है'

➲ यह कथन बिल्कुल सही है, क्योंकि मेहनत से कमाए गए थोड़े से पैसे में भी जो आनंद मिलता है, वह गलत तरीके से कमाए गए अपार धन से भी नही मिलता। मेहनत से कमाये गये पैसे में किसी तरह के भय की भावना नही होती बल्कि मेहनत से कमाये पैसे में एक गर्व और स्वाभिमान की भावना छुपी होती है, जबकि गलत कार्यों से कमाये हराम के पैसों के पीछे डर और अपराधबोध छिपा होता है। इसी कारण मेहनत से कमाये पैसे अधिक मूल्यवान होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions