Hindi, asked by rangavijay312, 6 months ago

मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा के रूप में प्रथम बार संबोधन किसने किया​

Answers

Answered by AntaraBaranwal
0

Answer:

Rabindranath Tagore

Hope my answer helps.

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा के रूप में प्रथम बार संबोधन किसने किया ?

उतर :-

  • महात्मा का अर्थ होता है महान आत्मा l

मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा के रूप में संबोधन करने पर 3 मत है :-

  • गांधी को महात्मा के नाम से सबसे पहले 1915 में राजवैद्य जीवराम कालिदास ने संबोधित किया था ।
  • एक अन्य मत के अनुसार स्वामी श्रद्धानन्द ने 1915 मे महात्मा की उपाधि दी थी l
  • तीसरा मत ये है कि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर ने महात्मा की उपाधि प्रदान की थी l

अतिरिक्त जानकारी :-

  • जन्म = 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में l
  • पिता, माता का नाम = करमचंद गांधी , पुतलीबाई l
  • विवाह = 13 साल की उम्र में कस्तूरबा गांधी के साथ l
  • 1893 में वकालत के लिए दक्षिण अफ्रीका गए l
  • गांधीजी ने सबसे पहले आंदोलन की शुरुआत बिहार के चंपारण से की l
  • मृत्यु = 30 जनवरी 1948 , शाम को नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में गोली मारकर की गयी , नाथूराम गोडसे द्वारा l
Similar questions