Hindi, asked by umamageswarinirmalku, 5 hours ago

“मैं हर पेड़ को अपना दुश्मन समझ रहा था ।” लेखक पेड़ों को दुश्मन क्यों समझ रहा था?​

Answers

Answered by vg5610767
5

लेखक पेड़ को अपना दुश्मन इसलिए समझ रहा था क्योंकि बस की हालत खराब थी स्टेरिंग कभी भी टूट सकता था और बस के ब्रेक कभी भी फेल हो सकते थे तो बस एक पेड़ से कभी भी टकरा सकती थी इसलिए लेखक अपहरण आने वाले पेड़ को अपना दुश्मन समझ रहा था

please mark brainlist

Answered by ananyaemman
2

Answer:

लेखक पेड़ों को अपना दुश्मन क्यों समझ रहा था? उत्तर:- बस की जर्जर अवस्था से लेखक को ऐसा महसूस हो रहा था कि बस की स्टीयरिंग कहीं भी टूट सकती है तथा ब्रेक फेल हो सकता है। ऐसे में लेखक को डर लग रहा था कि कहीं उसकी बस किसी पेड़ से टकरा न जाए। ... यही वजह है कि लेखक को हर पेड़ अपना दुश्मन लग रहा था।

Similar questions