मे हवा होती तो निबंध
Answers
Answer:
वायु/हवा पर हिंदी निबंध - वायु/हवा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं - वायु/हवा के बारे में पूर्ण जानकारी - वायु/हवा का महत्व - हवा में क्या है - वायु/हवा का हमारे जीवन में महत्व लिखो - हवा के फायदे - वायु/हवा के कितने नाम है - वायु/हवा के उपयोग - वायु/हवा की विशेषता - Essay Writing on Air in Hindi - Hindi Essay on Air - Essay on Air in Hindi - Hawa par nibandh - Air in Hindi - Air Essay in 100, 200, 300, 400, 500, 1000 Words
हमारी पृथ्वी के चारों ओर एक गैसीय पदार्थ उपस्थित है इस गैसीय पदार्थ को वायु (हवा) कहते हैं। कोई भी सजीव बिना वायु के जीवित नहीं रह सकता। वायु का आवरण जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए हैं वायुमंडल कहलाता हैं। पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण वायु का यह घेरा पृथ्वी को जकड़े हुए हैं। वायु/हवा को अंग्रेजी में "Air" कहते हैं।
हवा हमारे लिए बहुत जरूरी है। हवा हमारे चारों तरफ है। लेकिन वह हमें दिखाई नहीं देती। साँस के रूप में हम हवा को अपने शरीर के अंदर लेते हैं। हवा के बिना हम जीवित नहीं रह सकते। वायु (हवा) सभी जगह व्याप्त है, किन्तु हम इसे देख नहीं पाते। हम केवल वायु (हवा) का अनुभव ही कर सकते हैं।
हवा हमारे बहुत काम आती है। हवा से पतंग उड़ती है। वाहनों के टायर में हवा भरी जाती है। गुब्बारा भी हवा भरने से ही फूलता है। पंखे की हवा हमें ठंडक देती है। वायु पर गर्मी और सर्दी का असर पड़ता है गर्मी पाकर वायु फैलती है गर्मियों में साइकिल के ट्यूब के फटने का भी यही कारण है सर्दी पाकर वायु सिकुड़ती हैं। वायु गर्म होकर ऊपर उठती है गर्मियों में तेज हवा और आंधी चलने का यही कारण हैं।
इसमें कोई रंग नहीं होता अर्थात वायु रंगहीन हैं। इसके आर पार देखा जा सकता है, अतः वायु पारदर्शक होती हैं। सामान्यतः भारी गैसें वायु मंडल के निचले भाग में तथा हल्की गैसें वायुमंडल के ऊपरी भाग में पाई जाती हैं। वायु में कोई गंध या स्वाद नहीं है। वायु में जलवाष्प होती है, यही जलवाष्प गिलास की ठंडी सतह के सम्पर्क में आने पर वहां बूंदों के रूप में परिवर्तित होकर जमा हो जाती हैं। जिस प्रकार सभी सजीवों को साँस लेने के लिए वायु आवश्यक है उसी प्रकार किसी वस्तु के जलने के लिए वायु भी जरुरी हैं।
गर्मी में गर्म हवा चलती है। ठंडी में ठंड हवा से हम काँपने लगते हैं। पहाड़ की हवा स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है। इसलिए लोग पहाड़ों पर जाते हैं। यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसका आयतन भी बढ़ता हैं। हवा दवाब डालती हैं। हवा (वायु) का भार और दाब इसके तापमान के अनुसार बदलते रहते हैं। हवा के विभिन्न गैसों का प्राकृतिक रूप से सन्तुलन बना रहता हैं।
हवा के सहारे ही हम जीवित हैं। इस संसार में हवा हर जीव को जरुरत हैं।
HOPE IT WAS HELPFUL
THANKYOU SO MUCH....
Answer:
मे हवा होती तो निबंध:
मैं हवा हूं, मैं हमेशा चारों ओर के वातावरण में बहती रहती हूं । मेरा कार्य यही है मैं प्रत्येक जीव जंतु मनुष्य सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हवा हर किसी के लिए चाहिए होती है। हर कोई मेरी हवा का एक रुप ऑक्सीजन स्वास के रूप में अंदर लेते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड बाहरछोड़ते हैं। मैं कई प्रकार की होती हूं |
मैं जब तेजी से चलती हूं तो मनुष्य जीव जंतुओं का कई तरह से नुकसान भी हो जाता है। जानवरों के जो छोटे-मोटे घर होते हैं वह मेरी हवा के प्रवाह के साथ ही उड़ जाते हैं। बहुत से मनुष्य के घर भी मेरे प्रभाव के साथ उड़ते नजर आते हैं । मेरी गति बहुत ही तेज होती है। मेरी गति के आगे किसी की गति नहीं चलती ।
मैं अन्य नामों से भी जानी जाती हैं। कोई मुझे वायु कहता है तो कोई मुझे समीर और मारुत कहता है तो कोई मुझे पवन भी कहता है। लोग मुझे पवन देवता के रूप में भी जानते हैं । मैं प्रत्येक जीव जंतु के लिए महत्वपूर्ण हूं और प्रत्येक जीव जंतु के लिए ही कार्य करती हूं ।
मैं हवा अधिकतर ऐसे स्थानों में ज्यादा बहती हुई दिखती हूं जहां पर जंगल हो या पेड़ पौधे अधिक हो । ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर ज्यादातर फसलों की पैदावार सब्जियों की पैदावार होती है वहां पर भी मैं ज्यादा बहती हूं लेकिन शहरी क्षेत्रों में चारों और पेड़ पौधे बहुत ही कम देखने को मिलते हैं इसलिए मैं वहां पर ज्यादातर तेज रफ्तार के साथ नहीं बहती । मैं वहां पर धीमी धीमी रफ्तार के साथ रहती हूं।मुझे तेजी से रहना पसंद है इसलिए मैं ग्रामीण क्षेत्रों को या जंगलों को अधिकतर पसंद करती हूं । मेरे साथ कई तरह के धूल मिट्टी के कण भी बहते हैं। जब तेज हवा चलती है तो बहुत सारे लोग भी डर जाते हैं क्योंकि तेज हवा का झोका बहुत ही विशालकाय होता है जो बहुत से लोगों को काफी डरा देता है ।
निबंध संबंधित जानकारी :
1) https://brainly.in/question/30513520
2) https://brainly.in/question/11942262