Computer Science, asked by bishnoik631, 3 months ago

माइक्रो कम्प्यूटर मिनी
कम्प्टर और
सुपर कम्य
कया
है? समझाए।​

Answers

Answered by ashayjain
1

Answer:

माइक्रो-कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जिसमें माइक्रो-प्रोसेसर इसके सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में होता है। मेनफ्रेम और मिनी कंप्यूटरों की तुलना में इनका आकार छोटा होता है। ... संक्षिप्त नाम "माइक्रो " 1970 और 1980 के दशक के दौरान आम था, लेकिन अब आम तौर पर इसका उपयोग नहीं होता है।

मिनी कंप्यूटर क्या होते हैं और इनका उपयोग मिनी कंप्यूटर को हम मध्यम आकार के कंप्यूटर भी कह सकते हैं क्योंकि इनका जो आकार होता है वह माइक्रो कंप्यूटर और मैनफ्रेम कंप्यूटर के बीच का होता है इसका मतलब है कि जो मिनीकंप्यूटर है वह माइक्रो कंप्यूटर से बड़े और मेनफ्रेम कंप्यूटर से छोटे होते हैं.

सुपर कम्प्यूटर का मतलब ऐसे कम्प्यूटर से है। जो अत्याधुनिक तकनीकी से लैस हो, गणना-शक्ति में सबसे तेज हो, और 500 Mega FLOPS की क्षमता से कार्य करता हो। यानि कि सुपरकम्प्यूटर सबसे तेज और सबसे शक्तिशाली कम्प्यूटर होता है, जो Data को बहुत ही तेजी से Process करता है। यह साधारण कम्प्यूटर से बहुत आगे होता है।

hope it helps you

please make me brainliest

and follow me

Similar questions