Social Sciences, asked by arpit7561, 10 months ago

माइकल जैक्सन को बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों से कब मुक्त किया गया था?

Answers

Answered by samiksha3054
0

13 साल पहले पॉप स्टार माइकल जैक्सन बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों से मुक्त हुए थे

2005 में आज ही के दिन पॉप स्टार माइकल जैक्सन को बच्चे के यौन उत्पीड़न के मामले में बरी कर दिया गया था। जैक्सन पर 13 साल के एक बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप था। जैक्सन का कहना था कि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है और आरोप बेबुनियाद हैं। उनके खिलाफ मुकदमा चार महीने तक चला था। हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में दोषी नहीं पाया गया। उनके खिलाफ इसी बच्चे को शराब पिलाने और उसे और उसके परिवार का अपहरण करने की साजिश के आरोप में भी कोई सबूत नहीं पेश किया जा सका था। माइकल जैक्सन अकेले ऐसे गायक, गीतकार और पॉप डांसर है जिन्हें रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उनका पॉप और रॉक म्यूजिक आज पूरी दुनिया में प्रचलित है। उनके नाम पर 13 ग्रैमी अवार्ड, ग्रैमी लीजेंड अवार्ड, ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, 26 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड दर्ज हैं।

खास  जैक्सन सीधे खड़े रहते थे और वो इसी मुद्रा में अपने शरीर को 45 डिग्री के कोण में आगे की तरफ झुकाते थे। न्यूरोसर्जन ने कहा- डांस का राज उनके जूतों में ही था।

Similar questions