Hindi, asked by shashank2006sg, 8 months ago

मैं जिन रोधक में राग लिए फिरता हूं मैं कौन सा अलंकार प्रयोग किया गया है​

Answers

Answered by tripathikriti00
3

मैं निज रोदन में राग लिए फिरता हूं । उक्त पंक्ति में विरोधाभास अंलकार है।

Answered by bhatiamona
1

मैं जिन रोधक में राग लिए फिरता हूं मैं कौन सा अलंकार प्रयोग किया गया है​

इसका सही जवाब है :

विरोधाभास अलंकार

व्याख्या :

मैं जिन रोधक में राग लिए फिरता हूं मैं विरोधाभास अलंकार है |

काव्य की उन पंक्तियों में जब दो व्यक्ति, वस्तु, तत्वों के बीच कोई विरोध ना हो फिर भी उनमें विरोधाभास का भाव उत्पन्न किया जाए तो वहां पर विरोधाभास अलंकार प्रकट होता है। मैं जिन रोधक में राग लिये फिरता हूँ। इस पंक्ति में विरोधाभास प्रकट किया जा रहा है इसलिए यहां पर विरोधाभास अलंकार होगा।

Similar questions