मैं जानहु निज सुभाउ में राम की किन विशेषताओं की ओर संकेत किया गया है
Answers
Answered by
2
O मैं जानहु निज सुभाउ में राम की किन विशेषताओं की ओर संकेत किया गया है?
► ‘मैं जानहु निज सुभाउ’ में राम की निम्नलिखित विशेषताओं की ओर संकेत किया गया है...
- राम अत्यंत दयालु और परम स्नेही स्वभाव के व्यक्ति हैं, अपने बचपन से ही उन्होंने अपने सभी भाइयों विशेषकर भरत पर अपना स्नेह निरंतर बरसाया है।
- भरत राम के सबसे प्रिय छोटे भाई रहे हैं, और उन्होंने भरत पर अपना पूर्ण स्नेह प्रदर्शित किया है।
- बचपन में जब भी चारों भाई कोई खेल खेलते तो राम अपने छोटे भाई भरत के प्रति कभी भी नाराजगी नहीं दिखाते और हमेशा होने प्रसन्न रखने का प्रयत्न करते थे।
- भरत सहित सभी छोटे भाइयों द्वारा कोई गलती होने पर भी राम किसी पर क्रोध नहीं करते थे।
इस तरह इन पंक्तियों के माध्यम से राम के अत्यंत दयालु, विनम्र, परम स्नेही स्वभाव वाली विशेषताओं की ओर संकेत किया गया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बालक राम की कौनसी क्रियाओं से मात्राएँ प्रसन्न होती हैं ?
https://brainly.in/question/29189469
.............................................................................................................................................
शबरी के किस भाव को देखकर श्री राम हंस पड़े
https://brainly.in/question/26827910
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
2
प्रस्तुत पंक्तियों में राम के स्वभाव की विशेषताओं को बताया गया है :
- राम व्यवहार से दयालु और स्नेही व्यक्ति है| उन्होंने बचपन से भरत को अपना सगा भाई मामा | भरत पर हमेशा स्नेह पर दया की है|
- भरत राम के प्रिय भाई थे| राम ने हमेशा उनके हित के लिए कार्य किया है|
- राम खेल में भी कभी अपने भाई भारत के प्रति अप्रसन्नता नहीं दिखाते थे| वह हमेशा उसे खुश रखते थे|
- राम कभी भी अपराधी पर क्रोध नहीं करते थे|
Similar questions