मैंजानता र्ा कक सुमन अिश्य आएगी‘-िाक्य में कौन उपिाक्य ै?
I. विशेषण उपिाक्य
II. किया-विशेषण उपिाक्य
III. सिथनाम उपिाक्य
IV. संज्ञा उपिाक्य
Answers
Answer:
किया- विशेषण उपयोग is the answer of your questions
प्रश्न में टाइपिंग गलतियां हैं, सही प्रश्न इस प्रकार होगा :
'मैं जानता था कि सुमन अवश्य आएगी।' इस वाक्य में कौन सा उपवाक्य है?
I. विशेषण उपवाक्य
II. क्रिया-विशेषण उपवाक्य
III. सर्वनाम उपवाक्य
IV. संज्ञा उपवाक्य
सही विकल्प होगा...
✔ IV. संज्ञा उपवाक्य
स्पष्टीकरण ⦂
इस वाक्य में आश्रित उपवाक्य का भेद ‘संज्ञा आश्रित उपवाक्य’ है।
संज्ञा आश्रित उपवाक्य में जो आश्रित उपवाक्य होता है, वह प्रधान उपवाक्य का उद्देश्य यानी कर्ता अथवा कर्म या पूरक बनकर संज्ञा अथवा सर्वनाम के स्थान पर प्रयुक्त होता है। इस तरह के आश्रित उपवाक्य को संज्ञा उपवाक्य कहते हैं। किसी भी संज्ञा उपवाक्य में उपवाक्य के पहले ‘कि’ योजक लगा होता है।
ऊपर दिए गए वाक्य में संज्ञा आश्रित उपवाक्य है क्योंकि यहां पर ‘मैं जानता था कि सुमन अवश्य आएगी’ में आश्रित उपवाक्य कर्ता के लिए संज्ञा का कार्य कर रहा है इसलिए यह संज्ञा आश्रित उपवाक्य है।