Hindi, asked by juhi01rathore, 5 months ago

मैं जानता था कि सुमन अवश्य आएगी वाक्य में कौन उपवाक्य है आंसर​

Answers

Answered by bhatiamona
1

मैं जानता था कि सुमन अवश्य आएगी वाक्य में कौन उपवाक्य है आंसर​

मैं जानता था कि सुमन अवश्य आएगी वाक्य में संज्ञा उपवाक्य है |

संज्ञा उपवाक्य - जो आश्रित उपवाक्य संज्ञा की तरह व्यवहृत हों, उसे 'संज्ञा-उपवाक्य' कहते हैं। संज्ञा उपवाक्य उपवाक्य का एक प्रकार है | संज्ञा उपवाक्य  जब किसी आश्रित उपवाक्य का प्रयोग प्रधान उपवाक्य की किसी संज्ञा के स्थान पर होता तो उसे संज्ञा उपवाक्य कहते है।

'संज्ञा-उपवाक्य' की पहचान यह है कि इस उपवाक्य के पूर्व 'कि' होता है।

‘संज्ञा उपवाक्य’ का प्रारम्भ ‘कि’ से होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4088855

Sangya upvakya ke 10 udaharan likhe

Similar questions