Hindi, asked by warandaforever, 5 hours ago

मेज पर पड़ी वह लाल रंग की पुस्तक राधा की है ।

(रेखांकित पदबंध का भेद पहचानिए ।)

I. संज्ञा पदबंध

III. विशेषण पदबंध

II. सर्वनाम प्रदबंध

IV. क्रिया-विशेषण पदबंध​

Answers

Answered by madhavkrishna451313
1

Answer:

Brainly

Explanation:

विशेषण पदबंध

Answered by crkavya123
1

Answer:

मेज पर पड़ी वह लाल रंग की पुस्तक राधा की है ।

इसमें विशेषण पदबंध है.

III. विशेषण पदबंध

Explanation:

पदबंध-वाक्यांशों को दो या दो से अधिक (शब्द) शब्दांशों के समूह के रूप में परिभाषित किया जाता है जिनका एक पूर्व निर्धारित क्रम और अर्थ होता है।

विशेषण वाक्यांश ऐसे शब्द या वाक्य होते हैं जिनका उपयोग नाम या सर्वनाम को संशोधित करने के लिए किया जाता है। एक विशेषण वाक्यांश के शीर्ष स्थान पर एक वाक्यांश दिखाई देता है, जिसमें विशेषण शेष रिक्त स्थान को भरते हैं। उदाहरण के लिए, अमित एक शानदार एथलीट है। यहाँ, "बहुत अच्छा" शब्द का प्रयोग खिलाड़ी के गुणों का वर्णन करने के लिए किया जाता है।

पदबंध पाँच प्रकार के होते हैं, पदबंध ऐसे शब्दों का समूह होता है जिनका एक विशेष अर्थ होता है। जब एक शब्द का एक ही अर्थ व्यक्त करने के लिए कई शब्दों को जोड़ा जाता है, तो परिणामी संग्रह को "पदबंध" कहा जाता है।

पदबन्ध के भेद:

  • सर्वनाम पदबंध
  • विशेषण पदबंध
  • क्रिया पदबंध
  • अव्यय पदबंध
  • संबंधबोधक पदबंध
  • समुच्चयबोधक पदबंध
  • विस्मयादि बोधक पदबंध

अतः  वाक्य के उस अंश को जिसमें एक से ज्यादा पद परस्पर संबद्ध होकर अर्थ-का बोध कराते हो, उसे पदबंध कहते हैं।

learn more

https://brainly.in/question/19049680

https://brainly.in/question/24404320

#SPJ3

Similar questions