मेजबान कहानी किस लोक भाषा में लिखी गई थी
Answers
Answered by
4
‘मिजबान’ कहानी बुंदेलखंडी लोक भाषा में लिखी गई है।
बुंदेलखंडी भाषा भारत के बुंदेलखंड क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा है। ये क्षेत्र मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक फैला है।
बुंदेलखंडी भाषा में ‘मेजबान’ को ‘मिजबान’ कहा जाता है।
किसी के घर पर जाने वाले व्यक्ति को मेहमान कहते हैं, तो घर के मालिक को मेजबान कहते हैं। यह कहानी एक दो ऐसे पति-पत्नी ‘मिजबान’ एक मेहमान के बारे में है। मेहमान मिजबान यानि मेजबान के घर पर जाता है, एक रोचक घटना होती है, जिसका वर्णन इस कहानी में किया गया है।
Similar questions