Hindi, asked by melissa5253, 1 year ago

मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृत्यु के साथ ही फादर के शब्दों से झरती शांति भी याद अा रही है। (संयुक्त वाक्य मे)

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

प्रश्न में दिया गया वाक्य एक सरल वाक्य है...

मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृत्यु के साथ ही फादर के शब्दों से झरती शांति भी याद आ रही है।

इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलने पर वाक्य इस प्रकार होगा...

मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृत्यु याद आ रही है, और साथ ही उनके शब्दों से झरती शांति याद आ रही है।

सरल वाक्य वो वाक्य होता है, जो एक एकल व स्वतंत्र वाक्य होता है, जबकि संयुक्त वाक्य में एक मुख्य वाक्य होता है, दूसरा उसका सहायक वाक्य होता है। दोनो वाक्य एक योजक द्वारा जुड़े रहते हैं, जैसे कि और, तथा, अथवा, एवम्, किंंतु, परंतु, आदि।

Similar questions