Hindi, asked by sainitamanna06, 4 months ago

मुझे एक पुरानी घटना याद आ गई। वाक्य में क्रिया का भेद बताइये ।

Select one:
सकर्मक
अकर्मक
द्विकर्मक​

Answers

Answered by viper5288
0

3 is the ans I think you get it

Answered by bhatiamona
0

मुझे एक पुरानी घटना याद आ गई। वाक्य में क्रिया का भेद बताइये ।

इसका सही जवाब होगा :

द्विकर्मक

व्याख्या :

मुझे एक पुरानी घटना याद आ गई। वाक्य में क्रिया का भेद द्वि-कर्मक क्रिया है। द्विकर्मक क्रिया वो क्रिया होती है, जिसमें दो कर्म प्रयुक्त होते हैं। इस क्रिया में सकर्मक क्रिया का अर्थ स्पष्ट करने के लिए दो कर्म प्रयुक्त किए जाते हैं।

जैसे, राम ने श्याम को पैसे दिए।

यहाँ पर दो कर्म प्रयुक्त हो रहे हैं,  इसलिए यह द्विकर्मक क्रिया है।

मुझे एक पुरानी घटना याद आ गई। यहां पर पुरानी घटना और याद दोनों अलग-अलग कर्म है। इसलिए यह द्विकर्मक क्रिया है।

Similar questions