Hindi, asked by rishu10029, 11 months ago

मुझे केवल मात्र कुछ रुपए चाहिए॑ वाक्य का शुद्ध रूप बताइए

Answers

Answered by bhatiamona
1

मुझे केवल मात्र कुछ रुपए चाहिए। इस वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा,

मुझे केवल मात्र कुछ रुपए चाहिए।

शुद्ध वाक्य : मुझे केवल कुछ रुपए चाहिए।

अथवा

मुझे मात्र कुछ रुपए चाहिए।

स्पष्टीकरण :

इस वाक्य में केवल और मात्र दो शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिनका समान अर्थ है, इसलिए केवल अथवा मात्र एक ही शब्द का प्रयोग किया जाना उचित होगा। इसीलिए दोनों शब्दों में से एक शब्द को हटाकर एक शब्द का प्रयोग करके वाक्य शुद्ध बनेगा।

Similar questions