Hindi, asked by mannamasih472, 1 month ago

मुझे कदम-कदम पर कविता का केंद्रीय भाव लिखए है​

Answers

Answered by bhatiamona
4

मुझे कदम-कदम पर कविता का केंद्रीय भाव लिखए है​ :

मुझे कदम-कदम पर कविता गजानन माधव मुक्तिबोध द्वारा लिखी गई है |

मुझे कदम-कदम पर कविता का केंद्रीय भाव जीवन में सही और गलत बातों का अनुभव करना है | कवि कहते है , उनके साहित्य जीवन ने उन्हें बहुत मुश्किलें आई , लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी | उनके सामने बहुत विषय आए लिखने के लिए | वह अपने अनुभवों से जीवन जीना चाहता है | जीवन में हर मनुष्य के सामने मुश्किलें आती है , मनुष्य को हिम्मत रखकर आगे बढ़ना चाहिए |

Similar questions