English, asked by ap0958943, 3 months ago

मुझे मेरे हिन्दू होने पर नाज है
तुझे तेरे मुस्लिम होने पर नाज है

लेकिन राम मेरा भी मुझ से नाराज है
और अल्लाह तेरा भी तुझसे नाराज है

गुनाह मैंने भी किए होंगे
पाप तूने भी किए होंगे

इंसानियत को खोने की सजा
शायद मालिक हमको दे रहा है

ना राम मुझे मंदिर में बुला रहा है
ना खुदा तुझे मस्जिद में बुला रहा है

तो खता मेरी भी उतनी ही है
और गलती तेरी भी उतनी ही है

आ वक्त रहते संभल जाएं और ..
इंसानियत के धर्म को अपना ले

मैं चाहे उसे राम कह लूं
तू उसे अल्लाह कह ले
है तो सब एक ही

हिंदू मुस्लिम को छोड़कर
चलो हम सब मिलकर
एक बने और नेक बने
सिर्फ भारतीय प्रत्येक बने

अब तू अपने अल्लाह को खुश कर
मैँ अपने राम को मनाऊं
इस संकट से मुक्त करो हे ईश्वर -अल्लाह
अवसर दे , मैँ फिर से इंसान बन जाऊं
बन्दे मां भारती (Translate this it in English)​

Answers

Answered by priyankasonje17
1

Answer:

I am proud of to be Hindu

you are proud of to be muslim

Similar questions