मुझे स्कूल की याद आती है essay on hindi
Answers
Answered by
4
Mark me as brainest plz!!
Attachments:
Answered by
1
Answer:
स्कूल की याद
- विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन का स्वर्णिम काल होता है क्योंकि हमें विद्यार्थी जीवन में विद्या के मंदिर स्कूल जाने का मौका मिलता है जहां हम अनेक ज्ञान की बातें सीखते हैं किताबी ज्ञान से लेकर व्यावहारिक ज्ञान, साथ मिल-जुल कर रहना, खाना-पीना उठना-बैठना, खेलना, लिखना, बोलना, और शैतानी करना सब कुछ ही सीखते हैं।
- स्कूल जाना हमारे जीवन का सबसे हसीन समय होता था क्योंकि हमें उस वक्त दिन दुनिया से कोई मतलब नहीं होता था उस वक्त हम निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई और खेल पर ध्यान दे सकते थे।
- आज मुझे स्कूल से निकले हुए तकरीबन 5 साल हो चुके हैं और मैं एक नौकरी पेशा महिला हूं आज मुझे स्कूल की बहुत याद आ रही थी किस प्रकार हमारी हिंदी की मैडम बड़ी सी बिंदी लगाकर आती थी और गृह कार्य न करने पर क्लास के बाहर निकाल देने की धमकी देती थी परंतु धूप होने के कारण कभी भी हमें दंडित नहीं करती थी।
- किस प्रकार हम लंच अवधि में मिल बांट कर एक दूसरे का खाना खाते थे और स्कूल की कॉरीडोर में पुस्तक को बेट बनाकर और कागज की बॉल बनाकर क्रिकेट खेलते थे।
- वह स्कूल के दिनों में साथ में पिकनिक जाना, अपने जन्मदिन के दिन सुंदर कपड़े पहन कर बच्चों में मिठाई बांटना और अपने प्रिय मित्र को एक की बजाय दो देना, यह सब स्कूल की मीठी-मीठी याद है साथ ही पीटी टीचर द्वारा दंडित करने पर ग्राउंड का चक्कर लगाना एवं परीक्षा में नंबर कम आने पर डांट सुनना इन्हीं खट्टी-मीठी यादें मैं हमारा बचपन बीत गया स्कूल के वो दिन हमेशा याद आएंगे और उन अच्छे पलों को मैं अपने दिल में हमेशा सहेज कर रखूंगी।
अधिक जानकारी के लिए:
https://brainly.in/question/1234221
https://brainly.in/question/4402397
Similar questions