Hindi, asked by mchauhan1234, 10 months ago

मुझे देखते ही चाय हाजिर कर देती है। (अपूर्ण वर्तमान काल)

Answers

Answered by malaxmitractors117
2

Explanation:

वह मुझे देखते ही चाय लेने चली जाती है

Answered by shishir303
0

मुझे देखते ही चाय हाजिर कर देती है। (अपूर्ण वर्तमान काल)

वाक्य का काल परिवर्तन...

मुझे देखते ही चाय हाजिर कर देती है।

अपूर्ण वर्तमान काल : मुझे देखते ही चाय हाजिर कर रही है।

व्याख्या :

अपूर्ण वर्तमान काल किसी वर्तमान काल का वह उपभेद होता है, जब वर्तमान काल में कोई क्रिया चलते रहने का बोध होता है और यह स्पष्ट होता है कि क्रिया अभी चल रही है समाप्त नहीं हुई है।

मुझे देखते ही चाय हाजिर कर देती है यह वाक्य सामान्य वर्तमान काल है, जिसको जब अपूर्ण वर्तमान काल में परिवर्तित किया है तो उस वाक्य से स्पष्ट हो रहा है कि क्रिया वर्तमान समय में चल रही है और पूर्ण नहीं हुई है।

काल के तीन भेद होते हैं,

  • वर्तमान काल
  • भूतकाल
  • भविष्यत काल

#SPJ3

Learn more:

आकाश सुख नही देगा

[अपूर्ण वर्तमानकाल]

https://brainly.in/question/45878266

(9) निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं दो वाक्यों का सूचना के अनुसार

(i) ठीक ग्यारह बजे प्रधानमंत्री बाहर आते हैं। (सामान्य भूतकाल)

(ii) संस्था अपने आप चलेगी। (अपूर्ण वर्तमानकाल)

(iii) जूलिया रो रही है। (सामान्य भूतकाल)

https://brainly.in/question/15783842

Similar questions