Hindi, asked by vaidyapritee, 10 months ago

मुझको मेरा अंत पता है । ( पूर्ण भूतकाळ )​

Answers

Answered by Anonymous
51

Answer:

मुझको मेरा अंत पता tha..

is the answer

Answered by jayathakur3939
18

प्रश्न :- मुझको मेरा अंत पता है । ( पूर्ण भूतकाळ )

उत्तर :- मुझको मेरा अंत पता था |

काल की परिभाषा :-  क्रिया के जिस रूप में कार्य होने का समय पता चले उसे काल कहा जाता है |  

वर्तमान काल:- क्रिया के जिस रुप से चल रहे समय का ज्ञान हो , उसे वर्तमान काल कहते है ।

जैसे – राम पड़ता है  , वह लिखता है ।  

भूतकाल का अर्थ है बीता हुआ समय । क्रिया के जिस रुप से बीते समय का ज्ञान हो , उसे भूतकाल कहते है । जैसे :- वह गया , मैने पत्र लिखा ।  

भविष्यत काल जो आने वाले समय में क्रिया के होने का ज्ञान कराए, उसे भविष्यत काल कहते है ।  जैसे :- वह लिखेगा  , कमला नाचेगी ।

काल के तीन भेद हैं :-  1 वर्तमान काल

                                    2 भूतकाल

                                       3 भविष्यत काल

Similar questions