Hindi, asked by rafin2553, 1 year ago

मुझसे मिलने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी॥ वाक्य को सरल से संयुक्त में बदलें॥

Answers

Answered by khushi769
30
नमस्कार मित्र!

आप जिस उत्तर की तलाश कर रहे है,वह नीचे दिया है।
-----------------------------

तुम्हे मुझसे मिलने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।


कृपया इस उत्तर को ब्रैंलिस्ट घोषित करिये!!!!


【धन्यवाद】
Answered by KrystaCort
9

मुझसे मिल लेना परन्तु प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

Explanation:

  • हिंदी भाषा में वाक्यों को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिन्हें हम सरल, मिश्र और संयुक्त वाक्य के नाम से जानते हैं।
  • सरल वाक्य से वाक्य होते हैं जिनमें केवल एक कर्त्ता है और एक क्रिया होती है इसमें किसी भी प्रकार की योजक का कोई उपयोग नहीं होता है।
  • संयुक्त वाक्य ऐसे वाक्य होते हैं जिसमें कई सारे स्वतंत्र वाक्य होते हैं।
  • मिश्रित वाक्य में कई सारे उपवाक्य होते हैं और एक प्रधान वाक्य होता है।

और अधिक जानें:

संयुक्त वाक्य और मिश्रित वाक्य में क्या अंतर है ?  

brainly.in/question/7010365

Similar questions