मां के अनुसार बेटी के लिए ससुराल का सुख कैसा था कन्यादान कविता के आधार पर बताइए कि उसका ऐसा सूचना का क्या कारण था
Answers
Answered by
12
Answer:
कविता 'कन्यादान' में बेटी को 'अतिम पूँजी' इसलिए कहा है क्योंकि माँ उसको ससुराल भेजने के बाद अकेली हो जाएगी। बेटी ही अब तक उसके सुख-दुख को साथी थी, उसके जीवन भर की कमाई थी। उसे उसने बड़े नाज़ों से पाल-पोस कर सभी सुख-दुख सहकर बड़ा किया था और अब अपनी जीवन भर की पूंजी वह दूसरों को सौंपने जा रही थी।
Answered by
10
Answer:
मां के अनुसार बेटी के ससुराल का सुख सिर्फ क्षण भर के लिए ही था। वह अभी बहुत भोली थी । उसे ससुराल के दूसरे पक्ष के बारे में जानकारी नहीं थी । वह ससुराल के सुख के सपने में डूबी हुई थी। वह विवाह को एक सुखद स्वप्न समझ रही थी । अभी उसे सही गलत की समझ न थी। इसलिए मां यह सोचने पर विवश हो गई।
hope this will help you.
please mark it as brainliest
Similar questions