Sociology, asked by anubhav6517, 8 months ago

मैकाइवर एवं पेव द्वारा लिखित पुस्तक कौन-सी है?
(a) सोशल आर्डर
(b) नोशियोलॉजी
(c) सोसायटी
(d) ह्यूमन सोसायटी

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

option c

society

here is ur answer

Answered by krishna210398
0

Answer:

(d) ह्यूमन सोसायटी

Explanation:

मैकाइवर एवं पेज ने सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रणालियों को संस्थाओं के नाम से पुकारा है। इन्हीं के माध्यम से एक समाज विशेष के लोग अपनी विभिन्न आवश्यकताओं या उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। एक समाज में व्यक्तियों की सभी क्रियाएं सामान्यतः इन कार्य-प्रणालियों के अनुरूप ही होती हैं एवं इन्हीं से नियन्त्रित होती हैं।

मैकाइवर एवं पेज के अनुसार समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है। संबंधों के इस जाल को हम 'समाज' कहते है। क्यूबर के अनुसार “समाजशास्त्र को मानव संबंधों के वैज्ञानिक ज्ञान के ढांचे के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। रोज के अनुसार, समाजशास्त्र मानव संबंधों का विज्ञान है ।

मैकाइवर एंव पेज के अनुसार, "समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है तथा इन संबंधों के जाल को हम समाज कहते हैं। रोज के अनुसार, "समाजशास्त्र मानव संबंधों का विज्ञान है" । स्वरूप स्थिर नहीं है, कहीं पर यह मनोविज्ञान नजर आता है तो कहीं पर यह राजनीति शास्त्र की बातें करता है। कठिन काम है।

#SPJ2

Similar questions