Hindi, asked by gurpreet8903, 11 months ago

मुक जानवरों की हत्या करना बहुत बड़ा पाप होता है

Answers

Answered by satkarvaishali8
4

Answer:

जानवर देश की प्राकृतिक संपदा होता है उनके कारण ही जंगलो की शोभा बढ़ती है. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए हमें मूक जानवरो की रक्षा करनी चाहिए. यदि हम उनकी हत्या करेगे, तो उनका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. प्रत्येक जीव को इस धरती पर जीवन जीने का अधिकार है हम किसी के भी अधिकार को छीन नही सकते है यदि हम उनकी हत्या करते है ,तो हम धर्म एवं कानून की नज़र मे बहुत बड़े अपराधी बन जाते है.

Answered by franktheruler
0

मूक जानवरों की हत्या करना बहुत बड़ा पाप होता है, स्पष्ट कीजिए

मूक जानवरों की हत्या करना बहुत बड़ा पाप होता है, निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है

  • अहिंसा परमोधर्म , ये कथन बापूजी का है। वे अहिंसा के सबसे बड़े समर्थक थे। अहिंसा करना गलत है चाहे वो इंसानों के साथ की जाए या जानवरों से।
  • हम अपने स्वार्थ के लिए निर्दोष प्राणियों की हत्या करते हैं। यह सबसे बड़ा पाप है।
  • जो प्राणी बोल नहीं सकते हैं हम इंसान उन पर अत्याचार करते है, क्या उस सृष्टि के मालिक ने हमें कुदरती चीजे देने में कोई कमी रखी है जो हम इन निर्दोषों का मांस नोच नोच कर खाते है। अपनी जीभ के स्वाद के लिए न हमें उनकी पीड़ा दिखती है न ही उनकी चीखें सुनाई देती है।
  • हम जब जानवरों का मांस खरीदने जाते है तो हमें कटघरों में बंद तड़पते जानवर दिखाई नहीं देते, उन्हें देखकर हमें करुणा नहीं आती,कसाई खाने में जाकर देखने पर पता लगता है कि पंक्ति में खड़े ये मूक प्राणी अपनी मौत का इंतज़ार कैसे करते है, हमें फिर भी उन पर दया नहीं आती।
  • यह सर्वथा अनुचित है। कानूनन भी जीव हत्या को अपराध माना जाता है।

#SPJ1

Similar questions