Hindi, asked by deepakdhaker253, 10 months ago


मैं काम हूँ, काम की पूर्ति भी चाहिए पर वह धर्म विरुद्ध नहीं
होनी चाहिए, किसने कहा?
(A) श्रीकृष्ण ने
(B) श्रीराम ने
(C) श्री हनुमान ने (D) सीमा ने​

Answers

Answered by AditiHegde
0

मैं काम हूँ, काम की पूर्ति भी चाहिए पर वह धर्म विरुद्ध नहीं

होनी चाहिए |

यह श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा |

Answered by chandresh126
1

उत्तर : श्री कृष्णा

श्री कृष्णा ने कहा था " मैं काम कर रहा हूँ, काम की पूर्ति भी चाहिए पर वह धर्म विरुद्ध नहीं है होना चाहिए।  "

अन्य जानकारी :

श्री कृष्णा हिन्दू धर्म के बागवान है, जिन्हे विष्णु का आठवा अवतार माना जाता है।  

कृष्णा बागवान का जनम उत्तर प्रदेश के मथुरा सेहर में हुआ था।  

कृष्णा की माता का नाम देवकी और पिता का नाम वसुदेव था।  

हिन्दू धर्म में श्री कृष्णा को प्रेम का देवता माना जाता है।  

Take a Look :

मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है?

https://brainly.in/question/15176419

संविधान सभा की प्रथम बैठक कब व कहाँ हुई?

brainly.in/question/12537060

Similar questions