'मां ' की पलके भीग गई " में कौन सा कारक है
Answers
'माँ' की पलके भीग गई, में कौन सा कारक है
➲ संबंध कारक
✎... माँ की पलके भीग गई में ‘संबंध कारक’ है।
संबंध कारक में किन्हीं दो वस्तुओं के बीच संबंध दर्शाया जाता है, संज्ञा या सर्वनाम का वह रूप जिसके द्वारा किन्हीं दो वस्तुओं के बीच का संबंध का बोध हो वह कारक चिह्न ‘संबंध कारक’ कहलाता है, जैसे का, के, की, आदि।
ऊपर दिए गए वाक्य में ‘की’ शब्द माँ और पलकों के बीच संबंध दर्शाता है, इसलिए यहाँ संबंध कारक है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
'राज-मुकुट' पद के बीच लगने वाला सबसे उपयुक्त कारक-चिह्न होगा
(1) का
(2) को
(3) में
(4) से
https://brainly.in/question/29825264
निम्नलिखित वाक्य मे सही कारक चिह्न भरिए।
हवा ... बहते ही वातावण ... ठंडक छा गई।
https://brainly.in/question/30748134
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○