मैक्स सो मच बहिष्कार इंटर कॉलेज
Answers
Answer:
कुछ कॉपियां जांचने के बाद शिक्षकों ने अव्यवस्थाओं को लेकर किया प्रदर्शन, डीआईओएस ने समझाया पर तब भी नहीं माने
एनबीटी, लखनऊ : \Bयूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य सोमवार को जुबली इंटर कॉलेज में कोरोना वायरस को लेकर नहीं की गई व्यवस्थाओं के चलते बाधित रहा। कुछ कॉपियां जांचने के बाद शिक्षकों ने वायरस के भय की वजह से बाद में काम का बहिष्कार कर दिया और अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों को समझाने के लिए डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह भी आए लेकिन वे नहीं माने। इसके अलावा, तीन अन्य सेंटरों पर मूल्यांकन का कार्य हुआ।
जुबली इंटर कॉलेज में सुबह अव्यवस्थाओं को देखकर कुछ शिक्षकों ने कॉपी जांचने से मना कर दिया था। जो शिक्षक कक्ष में पहुंच गए थे और उन्होंने कॉपियां मूल्यांकन के लिए जारी करवाई थीं, उन्होंने काम किया। बाकी विरोध करने वाले शिक्षक केवल साइन करके चले गए। उनका कहना था कि एक सीट पर तीन से चार शिक्षकों को बैठाया जा रहा है। वायरस को लेकर जारी किए गए मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। कक्षा में जाने वाले रास्ते तक साफ नहीं किए गए और न ही मूल्यांकन कक्ष में रखी मेज, फर्नीचर आदि को साफ किया गया। कुछ शिक्षकों ने गंदी मेजों पर मूल्यांकन का कार्य किया। कॉलेज में बने शौचालयों में न तो पानी की सुविधा थी और न ही हैंड वॉश था। शौचालय भी बेहद गंदे थे। वहीं, निशातगंज और हुसैनाबाद में मूल्यांकन बहिष्कार का आंशिक असर रहा। वहीं, अमीनाबाद इंटर कॉलेज में व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं।\B
नहीं तो 10 दिन बाद करवाए मूल्यांकन
\Bमानकों के अनुरूप व्यवस्था न करने पर शिक्षकों ने बाहर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच माध्यमिक शिक्षक संघ के आरपी सिंह और राजकीय शिक्षक संघ की छाया शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी शिक्षकों की मांग को जायज बताया और कहा कि शिक्षा विभाग मंगलवार तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करे। अगर वो ऐसा नहीं कर पाता है तो मूल्यांकन कार्य 10 दिन दिन बाद करवाए। \B
हर केंद्रों पर की गई फॉगिंग- डीआईओएस\B
डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में मूल्यांकन के लिए चार केंद्र बनाए गए। इनमें राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, निशातगंज इंटर कॉलेज और अमीनाबाद इंटर कॉलेज शामिल हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 7,93,203 कॉपियां जांचने के लिए कुल 3947 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें से 3580 शिक्षक और 367 डीएचई हैं। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रविवार और सोमवार सुबह शिक्षा विभाग की ओर से सभी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वहां कोरोना के मद्देनजर हर केंद्र में शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था, सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई थी। साथ ही में हर केंद्र पर फागिंग भी की गई थी।
\Bकेंद्रों पर जांची गई कॉपियां
\Bनिशातगंज इंटर कॉलेज में पहले दिन 8570 कॉपियां 215 शिक्षक और 40 डीएचई ने जांचीं। हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में 4125 कॉपियां 268 शिक्षकों और 53 डीएचई ने जांचीं। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में 1791 कॉपियां 40 डीएचई और 283 शिक्षकों ने जांचीं। अमीनाबाद इंटर कॉलेज में 1584 कॉपियां 490 शिक्षकों और 68 डीएचई ने जांचीं।
रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ
Like
Follow
Telegram
डाउनलोड ऐप
Subscribe to Notifications
मुख्यमंत्री पहुंचे तो पॉलीथीन से ढक दिया कबाड़
अगला लेख
Ad
Web Title : boycott of evaluation work in jubilee inter college
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Get Lucknow News, Breaking news headlines about Lucknow crime, Lucknow politics and live updates on local Lucknow news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.
Hindi NewsMetrolucknowOther newsboycott of evaluation work in jubilee inter college
ऐप पर पढ़ें