Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

माँ के सोते ही केशव और श्यामा दोपहर में बाहर क्यों निकल आए? माँ के पूछने पर भी दोनों में से किसी ने किवाड़ खोलकर दोपहर में बाहर निकलने का कारण क्यों नहीं बताया?
Class 6 NCERT Hindi Chapter नादान दोस्त

Answers

Answered by nikitasingh79
133
मां के सोते कि केशव और श्यामा दोपहर में चिड़िया और उसके अंडों की रक्षा करने के लिए बाहर निकल पड़े क्योंकि मां उन्हें कार्निस पर‌ स्टूल लगाकर चढ़ने नहीं देती। वे जानते थे कि यदि मां ने देख लिया तो वह उन्हें डांटेगी। मां नहीं चाहती थी कि वे बाहर दोपहर में धूप में घूमें। बाद में जब मां ने किवाड़ खोलकर दोपहर में बाहर निकलने का कारण पूछा तो दोनों ने कोई उत्तर नहीं दिया। वह जानते थे कि यदि मां को कारण बताया गया तो दोनों की पिटाई होगी। दोनों ही चिड़िया के अंडों को छेड़ने के कसूर में हिस्सेदार थे। इसी कारण केशव और श्यामा ने मां को कोई कारण नहीं बताया।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
54
hay!!

Dear friend -

मां के सोते केशव और श्यामा दोपहर से बाहर क्यों निकल आए?? मां के पूछने पर भी दोनों में से किसी ने के किवाड़ खोलकर दोपहर में बाहर निकलने का कारण क्यों नहीं बताया??


Here is ur answer


मां के सोते ही केशव और श्यामा तुरंत बाहर गए ऐसा इसलिए क्योंकि वह अंडों को बचाने के लिए उत्सुक थे इसलिए वह अंडों को देखने के लिए तुरंत बाहर गए
और वह इस बात को अच्छी तरह से जानते थे कि अगर उन्होंने मां से यह बात बताई तो उनकी पिटाई होगी क्योंकि मां ने उन्हें कार्निस पर स्टाल लगाकर चढ़ने से मना किया था
इसलिए उन्होंने मां से यह बात नहीं बताई
और जब मैंने किवाड़ खोल कर बाहर निकलने का कारण पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया सिर्फ चुपचाप खड़े रहे
क्योंकि उन्हें इस बात का भली-भांति ज्ञात था कि अगर उन्होंने यह बात मां से बताएं तो उनकी आज तो पिटाई होनी पक्की ही है


I hope it's help you
Similar questions