Hindi, asked by mahak2009, 6 months ago

मुक्ति का सुख केवल पाने वाले को ही नहीं उसकी सहायता करने वाले को भी होता है इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए​

Answers

Answered by purnimasharma0999
3

Answer:

मुक्ति एक ऐसी चीज है जो हर व्यक्ति को चाहिए होती है स्वतंत्रता या मुक्ति के बिना जीवन अधूरा है। इससे मनुष्य का जीवन सुख से व्यतीत होता है तथा उसे किसी बात की चिंता नहीं होती है। मुक्ति का सुख केवल पाने वाले को ही नहीं बल्कि उसकी सहायता करने वाले को भी मिलता है अगर कोई मान लीजिए किसी को बहुत ही इंसान हूं वर्क उसे बर्ताव करता है तो जो उसकी सहायता करने वाला होता है जो उस इंसान को बचाता है उसे भी उस बात से खुशी होती है कि मैंने एक बंदी को बचाया है। मुक्ति जो परमेश्वर ने हमारे स्वतंत्र होने के लिए दी है जो हमें खुशी प्रदान करने के लिए दी है जिससे हम अपने जीवन को सुख पूर्वक व्यतीत कर सकते हैं और दूसरों को भी खुशी दे सकते हैं खुशी का ही वातावरण हो धन्यवाद।।।

आशा है यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Explanation:

MARK ME BRAINLIST.......

Similar questions